Sunday, November 2, 2025
खेलदेश

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप: भारत की लगातार दूसरी जीत, यूएई को 122 रन से हराया, अगले राउंड में पहुंचना तय

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने अपने दूसरे मैच में यूएई को 122 रन से हरा दिया है। लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है और भारत का अगले राउंड में खेलना लगभग तय हो चुका है। ग्रुप स्टेज में अब भारत को सिर्फ स्कॉटलैंड के साथ खेलना है। इस मैच में भी भारतीय टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है। यूएई की टीम के खिलाफ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 97 रन ही बना पाई और 122 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई।