हफ्ते के पहले दिन लुढ़ककर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 168 अंक टूटा, निफ्टी 17900 के नीचे
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60,092.97 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.75 अंकों की गिरावट के साथ 17894.85 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार को अदाणी ग्रीन के शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल दिखा जबकि नायका के शेयरों में 5% की गिरावट दर्ज की गई।इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर 81.60 रुपये के लेवल पर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।