Saturday, June 21, 2025
देश

ED ने नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की, बंगाल रेड में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले

प्रवर्तन निदेशालय ने आज मनी लांड्रिंग केस में जांच के तहत भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच की. इसमें ज्वेलरी और बैंकों में जमा पैसे शामिल है. एजेंसी ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियां हॉन्गकॉन्ग में हैं. नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है. धोखाधड़ी के मामले में मोदी के खिलाफ CBI भी जांच कर रही है.  वहीं ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की. आज हुई रेड के दौरान ED ने 20 करोड़ रुपए कैश जब्त हैं. ED को संदेह है कि ये पैसे ये पैसे SSC घोटाले के कमाए गए होंगे. ED अधिकारियों ने 500 और 2000 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली.