Monday, October 7, 2024
Other

आगनबाड़ी केंद्रों को भेजी जा रही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा खाद्य सामग्री

मुरादाबाद। विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम आयु की उम्र के बच्चों के लिए विभाग द्वारा पुष्टाहार एवं खाद्य सामग्री बाटी जा रही है इस सामग्री को मुरादाबाद के सदर ब्लाक से उपलब्ध कराया जा रहा है ।
बुधवार को मुरादाबाद के सदर ब्लॉक स्थित गोदाम से आंगनबाड़ियों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इस खाद्य सामग्री में मुख्य रूप से चना, तेल, रिफाइंड और अन्य समान गर्भवती महिलाओं की जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है। मुरादाबाद के सदर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकैनिया माफी की आंगनवाड़ी द्वारा बताया गया कि आज वह सदर ब्लॉक से सामग्री देकर जा रही हैं । शुक्रवार को उनके द्वारा गांव की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को इस सामग्री का वितरण किया जाएगा ।
वही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के गोदाम पर मौजूद रहे केंद्र प्रभारी पुरणराम द्वारा बताया गया कि वह आंगनबाड़ियों को पुष्टाहार वितरित कर रहे हैं । यह पुष्टाहार वह गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को वितरित करने का काम करेंगी ।