महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सदर ब्लॉक पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मुरादाबाद। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुरादाबाद के सदर ब्लाक कार्यालय पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत महिला मजदूरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन मुरादाबाद के सदर ब्लाक कार्यालय पर में प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा सभी महिला मजदूरों को उनके अधिकारों पर, जॉब कार्ड से लेकर मस्टरोल तक पर जानकारियां उपलब्ध करायी गई । कार्यक्रम में सभी महिला मजदूरों को उनके अधिकारों के साथ-साथ पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने पर नसीहत दी गई । और कहा गया कि उन्हें किस तरह से ऑनलाइन के जरिए अपने काम को करना है । मोबाइल को किस तरह से इस्तेमाल करना है । और उनके अधिकार क्या क्या है । इस दौरान पीसीएस ऑफीसर प्रज्ञा यादव द्वारा सभी महिला मजदूरों को महिला सशक्तिकरण के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारियां दी गई, और कहा गया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ईमानदारी से काम करें । और अपने फर्ज को अच्छे तरीके से निभाए । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत आमोद कुमार शर्मा द्वारा महिलाओं को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देते हुए कहा गया। कार्यक्रम के आखिर में मुरादाबाद सदर ब्लॉक की प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी प्रज्ञा यादव से जब बात की गई तब उन्होंने कार्यक्रम की बाबत जानकारी देते हुए बताया ।