Weather Alert: अगले 48 घंटों में यूपी के इन शहरों में आंधी-बारिश की चेतावनी

लखनऊ: होली के बाद से प्रदेश में लगातार मौसम गर्म होता जा रहा है। खासकर दिन चढने के साथ ही दोपहर बाद तक तापमान 35 डिग्री से 40 तक पहुँच जा रहा है। उस पर गर्म हवाएं और कहर बरपा रहीं हैं। वहीँ अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। जिससे तापमान में गिरावट संभव है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में तेज अंधड़ चलने की आशंका जाहिर की गई है। जबकि हवा की रफ्तार 30 से 40 किलो मीटर प्रति घण्टा ही रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग की मानें तो कई शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि कुछ जगह तेज आंधी आने की संभावना है।

इन शहरों में बढ़ा तापमान

यहां बता दें कि इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। कल बुधवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान बांदा में 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लखनऊ में 41.4, प्रयागराज में 42.8, कानपुर में 41.7 जबकि गोरखपुर में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान भी लगभग सभी शहरों में 20 डिग्री सेल्सियस के उपर ही दर्ज किया जा रहा है।