Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्यलापरवाही

रेलवे विभाग की लापरवाही आयी सामने, पुल बंद होने के चलते जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर रहे यात्री

अलीगढ़ जनपद पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत बर्छी बहादुर पुल का है जहां रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, वहीं बर्छी बहादुर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं, वहीं रेलवे ट्रैक पार करने वाले लोगों ने रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही बताई है और उनका कहना है कि रेलवे विभाग किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है। जानकारी देते हुए ट्रैक पार करने वाले लोगों ने बताया कि यह आम रास्ता है जिसको निर्माण कार्य के चलते ही बंद करा दिया गया है, उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर बंद होने के कारण सभी लोग रेलवे ट्रैक पार कर जान जोखिम में डालकर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यहां फ्लाईओवर बंद होने के बाद रेलवे विभाग किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है।