Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

पैरामेडिकल प्रबंधक ने किया चौथा निकाह दुसरी बीवी ने थाने में दी तहरीर

मुरादाबाद के थाना मन्झोला इलाके की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देकर कहां है कि उसकी शादी अकरम मन्सूरी के साथ हुई थी शादी के बाद पता चला की अकरम ने पहले ही शादी कर रखी है और वह उस को छोड चुका है महिला की 2 बेटी हैं और अकरम ने कूछ समय के बाद अपनी तीसरी शादी कर ली थी और अपनी दूसरी पत्नी नसरीन को छोड़ दिया था

जब तीसरी पत्नी से भी विवाद हो गया तो अकरम समझौते के तौर पर अपनी दूसरी पत्नी नसरीन को वापस घर ले आया और नसरीन को धोखा देखकर चौथी शादी कर ली पीड़िता का कहना है कि उसकी एक बेटी अकरम अपने साथ ले गया है वह चाहती है कि उसकी बेटी अकरम वापस कर दे बेटी की वापसी के लिय अकरम की दूसरी पत्नी नसरीन आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक पीड़ित महिला नसरीन को उसकी लड़की वापस नहीं मिली है और ना उसको इंसाफ

अकरम ने अब चौथा निकाह कर लिया है और 3 बिबियो को शादी करके छोड़ चुका है देखना यह है कि आखिरकार तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चौथी शादी करने वाले अकरम पर पुलिस ने अब तक किया कार्रवाई की है नर्सरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह कुछ नहीं चाहती वह अपने बच्चों को वापस चाहती है

अकरम की चौथी शादी के बाद अकरम पांचवी शादी की तैयारी तो नहीं कर रहा अकरम के खिलाफ आखिरकार अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई आप को बता दे की अकरम जिला अमरोहा गजरौला के खियाली जागीर के अक पैरामेडिकल कॉलेज का प्रबंधक हैं तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका मेडिकल कॉलेज के संचालक ने अकरम पर अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की और अकरम को कॉलेज संचालक दुआरा प्रबंधक पद से कियू न्ही हटाया ।