बसंत पंचमी पर्व पर मथुरा में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, वृंदावन में बाहरी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

बसंत पंचमी पर्व पर मथुरा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इससे यातायात प्रभावित रहेगा। भीड़ को देखते हुए बाहरी वाहनों के वृंदावन में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।गणतंत्र दिवस के दिन ही बसंत पंचमी होने के कारण वृंदावन स्थित ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू की हैं। बसंत पंचमी पर 25 जनवरी की शाम से लेकर 26 जनवरी की देर शाम तक वृंदावन में बाहरी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। ब्रज में बसंत पंचमी के दिन से ही 40 दिवसीय होली उत्सव भी प्रारंभ हो जाता है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी की शाम से वृंदावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। वृंदावन में कॉमर्शियल, भारी और बाहरी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा चलेंगे। स्थानीय निवासी अपनी लोकल आईडी दिखाकर घर जा सकते हैं। आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। एसपी सिटी एमपी सिंह व कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दर्शन व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था होगी।