भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने मना करना टीचर को पड़ा भारी, किया निलंबित

गणतंत्र दिवस पर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से इंकार करने वाले शिक्षक हसमुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है। सहायक अध्यापक हसमुद्दीन को विकासखंड गोंडा के प्राथमिक विद्यालय नगला कोली से संबद्ध कर दिया गया है,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय के टीचर हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करने से इंकार करते हुए दिखाई देते हैं। इस पर प्रधानाध्यापक व ग्रामवासियों से उनकी बहस भी होती है। प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के आरोप में बीएसए सतेंद्र कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अकराबाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें जांच आख्या मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई हो सकती है। ये प्रकरण बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा में बना हुआ है। इस पर अलग-अलग बयान भी आ रहे हैं। इधर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मुफ्ती जाहिद अली खान ने कहा कि अल्लाह के सिवाय किसी की भी इबादत करना, चित्र या बुत पर फूल अर्पण करना, कब्र पर भी फूल चढ़ाना इस्लाम में मना है।