नौकरी खत्म कर दूंगा की धमकी देकर बनाना चाहता था महिला कर्मी को दुल्हन
मुरादाबाद। बाढ़ खंड मुरादाबाद के रंगीन मिजाज इंजीनियर असल में दबंग भी है और उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर अनेक शिकायतें हो चुकी है विपिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और इसी के चलते जमीन मिजाज इंजीनियर अपनी अधीनस्थ युवा महिला कर्मचारी को पत्नी बनाना चाहता था।
यह कहना है पीड़ित महिला कर्मचारी का बताया पर आरोप लगाया कि इंजीनियर व्हाट्सएप पर ऐसे ही मैसेज भेजता और कहता था कि तुझे पत्नी बनाकर ही दम लूंगा। इतना ही नहीं काम के बहाने केबिन में बुलाकर इज्जत से खिलवाड़ की कोशिश की। शुक्रवार को महिला कर्मी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से भी इस पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
असल में आरोप लगाने वाली इस महिला कर्मी की लगभग 16 माह पहले प्रतापगढ़ में पहली तैनाती हुई। कुछ समय के बाद स्थानांतरित होकर यह मुरादाबाद आ गई और इसकी पोस्टिंग यहां एक्स ई एन अजय प्रताप सिंह के कार्यालय में हुई और यही एक्सईएन अजय प्रताप सिंह इस महिला कर्मचारी को अपनी दुल्हन बनाना चाहते थे। इसी के चलते कुछ दिनों के बाद से ही महिला कर्मचारी को परेशान किया जाने लगा और महिला कर्मचारी ने शुरुआत में एक्सईएन की हरकतें अनदेखी कर दी तो एक्स एन के हौसले और बढ़ गए।
बकौल महिला कर्मचारी के जान और जानू जैसे मैसेज व्हाट्सएप पर करने शुरू कर दिए तो महिला कर्मी ने भैया और अंकल लिख कर भेजा। इसके बाद भी एक्सईएन ने हरकतें बंद नहीं की और मोबाइल पर कॉल करने लगे और तरह-तरह के ख्वाब दिखाते हुए नाजायज संबंध बनाने तक के लिए मैसेज भेजा। इस पर महिला कर्मी ने मैसेज किया, “अंकल जी मान जाओ, ऐसे मैसेज बंद कर दो वरना मैं सबसे कह दूंगी। बकौल पीडिता इसके बावजूद इंजीनियर नहीं माना और बोला तुझे अपनी पत्नी बनाकर ही दम लूंगा और दो टूक धमकाते हुए कहा कि मेरी बात मान, मेरे साथ संबंध बनाओ वरना तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा। ”