एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान, अब 20 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद : अदालत के अवमानना मामले में सपा नेता आजम खां सोमवार को स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अदालत ने 20 फरवरी की तारीख तय की है।

उन्होंने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें अदालत का समन कभी तामील ही नहीं कराया गया। इस पर अदालत ने उनसे साक्ष्य पेश करने के लिए कहा। इसके लिए अदालत ने 20 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।

उधर दूसरे मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अदालत ने अपना निर्णय सुनाने के लिए 12 फरवरी की तिथि तय की है। यह मुकदमा आजम खान के खिलाफ 2008 में दर्ज कराया गया था।

उल्लेखनीय है कि छजलेट पुलिस ने आजम खान के खिलाफ वर्ष 2008 में मुकदमा दर्ज कराया था। उन पर चेकिंग के दौरान हंगामा करने, सड़क पर धरना देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर 2020 में उनके खिलाफ छजलेट थाने में अदालत की अवमानना का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार को इस मामले में आजम खान अदालत में पेश हुए।