Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

विवाद खत्मः जिंदगी के नए सफर पर 14 युगल

पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का भरपूर प्रयास किया गया।

 

 

इस अवसर पर 64 पत्रावली सुनकर 28 प्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 14 परिवारों को सुलह समझौते के माध्यम से पुनः एक किया गया तथा तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई एवं 11 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण निरस्त की गई इस अवसर महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील शर्मा तथा सुशील कुमार शर्मा एवं मोहम्मद राशिद तथा काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय, संगीता भार्गव,पूनम अरोरा ,बबीता शर्मा, श्वेता गुप्ता हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल नूतन, उषा, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे।