Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

बच्चों के झगड़े में दो पक्ष भिड़े, मुकदमा दर्ज, एसएसपी ने भेजी दो पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। लोधा थाना क्षेत्र के गांव सदलपुर में सवर्ण और अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस के सिपाहियों से अनुसूचित जाति पक्ष के लोग भिड़ गए। सिपाहियों के साथ कहासुनी और धक्का-मुक्की की। आरोप है कि पुलिस विभाग में ही मुरादाबाद और एटा में कार्यरत दो सगे भाइयों ने आरोपियों को भड़काया। मामले में एक पक्ष से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है, वहीं दोनों सिपाही भाइयों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी की ओर से मुरादाबाद और एटा पुलिस को पत्र भेजा गया है।

 

 

गांव मीर की नगरिया निवासी पिंकी पत्नी सुधीर के अनुसार उनका नौ वर्षीय जतिन साइकिल से गोविंदपुर फगोई से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव सदलपुर में सदलपुर निवासी सुधीर पुत्र अशोक सहित तीन-चार अज्ञात लड़कों ने डॉॅ. आंबेडकर पार्क के पास जतिन को रोककर पीटा। इसके बाद खींचकर अपने घर ले गए। वहां भी पीटा।

 

जान से मारने की धमकी दी और साइकिल तोड़ दी। घर लौटकर जतिन ने अपनी मां पिंकी को पूरी बात बताई तो बेटे को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और सदलपुर निवासी तीन लड़कों के विरुद्ध तहरीर दी। इस पर थाने से पुलिस सदलपुर गांव पहुंच गई। वहां विधवा महिला से अपने बच्चों को संभालने की बात कहकर पुलिस कर्मी लौट गए।

 

 

सिपाहियों के साथ कहासुनी और धक्का-मुक्की की। आरोप है कि पुलिस विभाग में ही मुरादाबाद और एटा में कार्यरत दो सगे भाइयों ने आरोपियों को भड़काया। मामले में एक पक्ष से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है, वहीं दोनों सिपाही भाइयों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी की ओर से मुरादाबाद और एटा पुलिस को पत्र भेजा गया है।