मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, मुरादाबाद मंडल से मुलाकात करके सौपा ज्ञापन
मुरादाबाद। 11 जुलाई को मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, मुरादाबाद मंडल से मुलाकात की और उन सभी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जो शासन व कोर्ट के आदेशो के विपरीत कार्य कर रहे है | प्रतिनिधिमंडल ने अपने पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर भी जानकारी मांगी क्यूंकि विभिन्न मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है की जांच में स्कूल दोषी पाए गए है और मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल की तरफ से जो शिकायत की गयी थी वह सही पायी गयी है |
मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ आल स्कूल ने संयुक्त निदेशक को वह पत्र भी दिया जो पत्र क्षेत्रीय अधिकारी , केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , देहरादून द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर / नोडल अधिकारी मुरादाबाद को भेजा गया है जिसमें NCERT बुक्स पर जानकारी दी गयी है।
पत्र में साफ़ लिखा है जिन विषय पर NCERT द्वारा पुस्तके जारी नहीं की जाती , उसके लिए विधालयो का उत्तरदायित्व रहता है कि जिस भी प्राइवेट प्रकाशक की पुस्तक लगाई जाए उसके कंटेंट्स –कोर्स का डिजाइनिंग –पाठ्यक्रम एवं पुस्तक का मूल्य आदि पर नियमानुसार विधालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य को सत्यापित करना होगा और इस बावत् प्रत्येक विधालय अपनी वेबसाइट पर जनमानस के सूचनार्थ विवरण उपलब्ध करायेगा , अन्य स्टडी मटेरियल जो कि , बोर्ड द्वारा भी विषय पाठ्यक्रम के समरूप वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है , को भी विधालयो द्वारा उपयोग में लाई जा सकती है | इसका साफ़ मतलब हुआ है जिन विषय की पुस्तक NCERT द्वारा उपलब्ध नहीं करवायी जाती केवल उन्ही विषय की पुस्तक स्कूल प्राइवेट पब्लिशर की लगा सकता है | इस मौके पर अध्यक्ष अनुज गुप्ता , सचिव अंकित अग्रवाल व उपाध्यक्ष सन्नी सिन्हा मौजूद रहे ।