Wednesday, September 17, 2025
Other

अपनी नवजात बेटी को राजीनामे के बाद पहली बार गोदी में लिया पिता ने

 

 

शिवपुरी। स्थानीय पुलिस कम्युनिटी में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में सुनवाई योग्य 9 प्रकरणों में से 6 में राजीनामा संपन्न हुआ तथा 3 प्रकरण समझौता न हो पाने के कारण कार्यवाही हेतु महिला प्रकोष्ठ को वापस कर दिए गए।

 

ग्वालियर जोन के एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से और शिवपुरी पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदौरिया की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा सफलता पूर्व किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित इस माह के शिविर में 6 प्रकरणों में राजीनामा संपन्न हुआ।

इस शिविर में सबसे रोचक प्रकरण , दिनारा निवासी 24 वर्षीय एक युक्ति का था जो विगत तीन माह से अपने मायके में रह रही है। इस युवती की शादी झांसी निवासी बद्री के साथ हुई थी और इसके डेढ़ साल का बच्चा भी है इन दोनों पति-पत्नी में विवाद का कारण था वर्तमान रिहाइश वाले घर में शौचालय का ना होना इसके पूर्व यह अपने पैत्रक मकान में रहते थे वहां शौचालय था। इसी के चलते विगत तीन माह से युवती अपने मायके में रह रही थी। काउंसलर ओं की समझाइश के बाद यह तय पाया गया की पति 3 महीने के भीतर नया शौचालय बनवा लेगा और पत्नी पति के साथ चली जाएगी।

 

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में शिवपुरी निवासी शासकीय शिक्षक का विवाह जबलपुर निवासी युवती के साथ हुआ था । दोनों को ही आंखों से बहुत कम दिखता है और लड़की वर्तमान में लखनऊ में हॉस्टल में रहकर ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ तैयारी कर रही है। इन दोनों के बीच में भी विवाद का कारण मोबाइल पर बात करने को लेकर पैदा हुए शक का था। काउंसलर की समझाइश के बाद पति पत्नी के बीच में गिले-शिकवे दूर हुए और वह एक साथ रहने को तैयार हो गए ‌।पति अपनी पत्नी की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी उठाएगा और उसका पूरा ख्याल रखेगा।

 

एक अन्य प्रकरण में पोहरी क्षेत्र के निवासी युवक सोनू का विवाह शिवपुरी निवासी पूनम के साथ 3 वर्ष पूर्व हुआ था और उसकी 6 माह की बेटी भी है। परिवार की कलह के, कारण पत्नी शिवपुरी अपने मायके 8 माह से रह रही थी और उसकी डिलीवरी भी मायके में हुई थी। बेहद दुख की बात है की पति ने अपनी बेटी को देखा ही नहीं और वह छह माह की हो गई पति दिल्ली में काम करता है । काउंसलरों की सफल समझाइश के बाद इन दोनों के बीच में राजीनामा हुआ और पति ने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लेकर प्यार भी किया, उसे पैसे भी दिए इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। 2 माह के भीतर पति शिवपुरी में अलग मकान लेकर अपनी पत्नी और बच्चों को शिफ्ट करेगा।

 

इस शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे जिला संयोजक आलोक एम इन्दौरिया ,नवागत महिला थाना प्रभारी सुश्री शिखा तिवारी , समीर गांधी,मथुरा कक्का,राकेश शर्मा, एच एस चौहान, डॉ इकबाल खान, भरत जी अग्रवाल, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे, विजय खन्ना,प्रीति जैन  श्वेता ,पुष्पा खरे , रवजोत ओझा सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।