वेरोजगारो को दिया जा रहा प्रशिक्षण
मुरादाबाद। कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि स्नातक छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें कृषि से स्नातक करने वाले छात्र छात्राओं को खुद का रोजगार स्थापित करने का अवसर दिया जा रहा है। और सरकार द्वारा दी जाने वाली श्रण राशि का 20 से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ताकि बेरोजगार युवा कृषि के क्षेत्र को अपना कर अच्छी उपज करने के साथ-साथ उस उपज को मार्केट में अच्छे दामों से बेच सकें । इसी उद्देश्य को लेकर कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर कृषि स्नातकों को 40 दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है । मुरादाबाद के दिल्ली रोड मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर इन दिनों लगभग 30 विद्यार्थी कृषि की नई उपाय प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्र पर विद्यार्थियों के बैच को संबोधित करते हुए कृषि विशेषक द्वारा संबोधित किया गया । ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि वह किस तरह से अच्छी उपज को अपने प्रोडक्ट के माध्यम से बाजार में लाकर बेच सकते हैं ,और अपनी उपज की अच्छी बचत कर सकते हैं। वही एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दीपक मेंदीरत्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि से स्नातक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, और सभी बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के उपरांत बैंक से लगभग 20 लाख रुपए तक की राशि पर 20 से 40 प्रतिशत तक की सवसेटी छूट सरकार देने जा रही है ।