राज्यमंत्री बोले- पिछली सरकार ने चीनी मिलों को बेचा, हमारी सरकार ने बचाया
बिजनौर में गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा पिछली सरकार ने चीनी मिलों को बेचा था, हमने चीनी मिलों को बचाकर गन्ना उत्पादन बढ़ाया है। उन्होंने नजीबाबाद चीनी मिल विस्तारीकरण पर कार्य होने का दावा किया।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को बचाने, गन्ना उत्पादन बढ़ाने और किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराने की दिशा में काम किया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह, सीसीओ डॉ. एसएस ढाका की उपस्थिति में मीडिया से वार्ता करते हुए गन्ना विकास राज्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने 19 चीनी मिलों को बेचा था। योगी सरकार ने चीनी मिलों को बचाने के साथ गन्ना रकबा बढ़ाने, चीनी उत्पादन और चीनी परता बढ़ाने की दिशा में विशेष काम किया है। संजय गंगवार ने कहा कि नजीबाबाद चीनी मिल विस्तारीकरण योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है।
किसान सहकारी चीनी मिल एवं अश्वनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री सत्येंद्र गौतम ने गन्ना विकास मंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चीनी मिल और आसवनी कर्मचारियों से संबंधित वेतन विसंगतियां दूर कराने, चीनी मिल और आसवनी सेवा नियमावली में संशोधन करने, 10 वर्ष कार्य कर चुके कर्मचारियों को मिनिमम वेज श्रेणी में लेने की मांगें शामिल हैं।