जैन आचार्य की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग, जैन समाज ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले में जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। मुजफ्फरनगर में बुधवार को जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने दुकानें भी बंद रखीं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जैन आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज की महिलाओं, बच्चों समेत सकल जैन समाज ने खतौली में विरोध-प्रदर्शन किया। जैन समाज ने बड़ा बाजार से प्रदर्शन शुरू करते हुए रैली निकाली। कोतवाली पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सुबोध कुमार को सौंपा। जैन समाज के लोगों ने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने और जैन मुनियों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। इस दौरान जैन समाज के सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।