जोगी नवादा में एक समुदाय के लोगों ने लगाए ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर
बरेली। एक हफ्ते में जोगी नवादा में दो बार बवाल हो गया, जिसको लेकर बीते रविवार को पुलिस को कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था। वहीं इस मामले में अब दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर मकान बेचने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। वहां रहने वाले एक समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके साथ उत्पीड़न हो रहा है। बगैर गलती के पुलिस प्रशासन उन पर कार्यवाही कर रहा है। इस मामले में जब बारादरी पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
बीते सोमवार को सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासन के उच्चाधाकारियों के साथ हुई बैठक में भाजपा नेताओं ने यह अल्टीमेटम दिया कि आने वाले रविवार को जोगीनवादा में कांवड़ यात्रा मौर्य गली से ही निकलेगी, अभी से ही प्रशासन इसके लिए तैयारी कर ले। जवाब में अफसरों ने बिगड़े हुए हालात में मौर्य गली से कांवड़ यात्रा निकालने की स्थानीय स्तर पर अनुमति देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने साफ किया कि इसके लिए अगर लखनऊ से अनुमति दी जाएगी, तभी इस पर विचार किया जाएगा।
सोमवार सुबह भाजपा नेताओं ने जोगीनवादा का दौरा किया तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस पर बर्बरता से लाठीचार्ज करने के आरोप लगाए। इसके बाद वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों ने एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को बैठक में बुलाया था।