ग्राम पंचायत में तैनात महिला मेटों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली। उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत में तैनात महिला मेटों ने सरकार से मांग की है कि अब महिला मेट की नियुक्ति न की जाए और 20 श्रमिकों पर लगा बैन हटाया जाए तथा महिला मेट के हस्ताक्षर के बिना मस्टर रोल (MR) पास न किया जाए।

उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेटो को ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का सम्पूर्ण अधिकार देकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश की समस्त महिला मेटो को नियमित रूप से मासिक मानदेय सहित ब्लॉक कर्मी घोषित कर नियुक्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। अपनी इन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को उन्होंने धरना प्रदर्शन कर डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन दिया।