पवित्रता, सरलता, ब्रह्मचर्य और अहिंसा ही शारीरिक तपस्या है: अर्द्धमौनी 

मुरादाबाद। बुआ दाती पार्क, बुद्धि विहार में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के द्वितीय दिवस कथा व्यास श्रद्धेय धीरशान्त दास अर्द्धमौनी जी ने बताया कि समस्त कारणों के अंतिम कारण श्री कृष्ण ही हैं। क्योंकि प्रत्येक वस्तु भगवान की परम इच्छा पर निर्भर है अतः मनुष्य को यश-अपयश, हार-जीत तथा जीवन-मृत्यु में निश्चित होकर सम-भाव बनाये रखना चाहिये। हमें सुख या दुख, हानि या लाभ, विजय या पराजय का विचार किये बिना अपना नियत कर्म करना चाहियें श्रीमद् भागवतम में नारदजी व्यासदेव को समझाते हैं कि जहाँ तक इन्द्रिय-भोग से प्राप्त होने वाले सुख की बात है, वह तो कालक्रम से स्वतः प्राप्त होता है जिस प्रकार हमारे न चाहने पर भी हमें दुख मिलते रहते हैं। नारदजी ध्रुव को समझाते हैं मनुष्य को चाहिए कि जीवन की किसी भी अवस्था में, चाहे सुख हो या दुख, जो देवी इच्छा भाग्य द्वारा प्रदत है संतुष्ट रहे। ऐसा व्यक्ति अज्ञान के अंधकार को बहुत सरलता से पार कर लेता है।  परमेश्वर श्रीहरि, ब्राह्मणों, वैष्णवों, गुरु, माता-पिता जैसे महाजनों की पूजा करना तथा पवित्रता, सरलता, ब्रह्मचर्य और अहिंसा ही शारीरिक तपस्या है।

मनुष्य प्रतिकूल घटना को चाहता नहीं, करता नहीं और उसमें उसका अनुमोदन भी नहीं रहता, फिर भी ऐसी घटना घटती है, तो उस घटनाको उपस्थित करनेमें कोई भी निमित्त क्यों न बने और वह भी भले ही किसीको निमित्त मान ले पर वास्तव में उस घटना को घटाने में मेरा ही हाथ है, मेरी ही मरजी है। इसलिये मनुष्य को उस घटना में दु:खी होना और चिन्ता करना तो दूर रहा, प्रत्युत उसमें अधिक-से-अधिक प्रसन्न होना चाहिये। उसकी यह प्रसन्नता मेरे विधान को लेकर नहीं होनी चाहिये। किन्तु मेरे को विधान करने वाले को लेकर होनी चाहिये। अगर उसमें उस मनुष्य का मंगल न होता, तो प्राणि मात्र का परमसुहृद् मैं उसके लिये ऐसी घटना क्यों घटाता।

कथा में पंकज शर्मा, मुनीश चन्द्र कौशल, नीतू कौशल, प्रियंका गौड़, मोहित गौड़, कल्पना गौतम, भावना शर्मा, ज्योति सक्सैना, विनीता गुप्ता, आराध्या शर्मा, कपिल कौशल, रवि शर्मा, आशू सक्सैना, प्रीति देवी दासी, रीना ठाकुर, नीलम सक्सेना, अमित शर्मा, राज टण्डन, विजय अग्रवाल, पं० प्रेम शंकर शर्मा, कृष्णार्पण दास, महाजन प्रेमी दास, मुकुल अग्रवाल, अभिलाषा कपूर, निमेष गौड़, अनुराधा खुराना, सुधा शर्मा, सपना चौधरी, सारिका अग्रवाल, सोनिया अरोड़ा, आदि रहे।