यूपी : फ़िरोज़ाबाद में सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या
यूपी : फ़िरोज़ाबाद में सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक केस की विवेचना से पुलिस स्टेशन लौटते वक्त वारदात हुई।
फिरोजाबाद में सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या। एक केस की विवेचना से पुलिस स्टेशन लौटते वक्त वारदात हुई।थाना अराव में पोस्टिंग थी। चंद्रपुरा से थाने की तरफ जा रहे थे। पैगू रोड पर वारदात हुई है।
फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।