ऑस्ट्रेलिया के सांसद, क्रेग केली हुए योगी आदित्यनाथ से प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रेग केली ने योगी आदित्यनाथ के लिए 10 जुलाई को एक Tweet किया जिसे लोगो द्वारा खाफी हद तक पसंद भी किया जा रहा है। और वह खाफी तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है और करीब 3000 बार Retweet किया जा चुका है।
क्रेग केली ने कहा कोरोना की दूसरी लड़ाई के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जैसे सख्त कदम उठाकर करोना पर नियंत्रण कर लोगों का विश्वास जिता है। वह काफी तारीफ काविल है। साथ ही क्रेग केली इतने प्रसन्न हुए की उन्होनें कहा कि हमें उधार में मिल सकतें हैं योगी।
आगे उन्होनें कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया में भी यूपी के सीएम जैसा नेतृत्व नेता होता तो शायद कोरोना से निपटने में ज्यादा सहूलियत होती.
साथ ही क्रेग केली ने Tweet करते हुए भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कोरोना महामारी से निपटने के लिए अनुभवों को साझा करने की अपील की है.