Monday, September 16, 2024
Otherउत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है माता बुजपुर बाली देवी का मंदिर

मुरादाबाद। हमारी भारतीय संस्कृति में सभी धर्मों कि अपनी अपनी अलग धार्मिक मान्यताएं होती हैं । उनमें अलग-अलग त्योहार भी मनाए जाते हैं, सनातन धर्म में जेठ के महीने में प्रत्येक सोमवार को पवित्र नदियों पर दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था को लेकर वहां पहुंचते हैं ,और अपने बच्चों का मुंडन आदि कराने के बाद देवी देवताओं की पूजा कर अपनी मिन्नतों को मांगते हैं । इसी उद्देश्य को लेकर दिल्ली रोड के गागन चौराहा पर माता बूजपुर वाली देवी के मंदिर पर ज्येष्ठ माह के सोमवार को जेठ दशहरा मेले का आयोजन किया गया, । मंदिर बूजपुर वाली देवी पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी के दरबार में मिन्नतें मांगी गई ,और अपनी आस्था को पेश किया गया । मंदिर के पुजारी से जब इस जेष्ठ दशहरा मेले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मंदिर दशकों पुराना है ,यहां पर दूर-दूर से लोग अपनी श्रद्धा को लेकर आते हैं और दर्शन करते हैं । माता रानी को प्रसाद चढ़ाते हैं और अपनी मुरादे पूरी कर के यहां से जाते हैं ।