स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सभी प्रमुख कार्यक्रमों के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली में होने वाले मुख्य आयोजन को देखते हुए यूपी के एनसीआर इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन समेत अन्य सभी जरूरी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है।

 

पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लेकर सभी जिलों के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 238 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और तीन कंपनी एसडीआरफ तैनात की जाएगी।

 

एनसीआर समेत पूरे प्रदेश में होटल, ढाबा, धर्मशाला व सराय की चेकिंग शुरू करा दी गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर एटीएस के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे। इसी के साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।