Thursday, December 5, 2024
Otherउत्तर प्रदेशदुर्घटना

दीवार गिरने से हुई पांच साल के बच्चे की मौत

संभल। उत्तर प्रदेश स्थित संभल के गुन्नौर क्षेत्र के डूढाबाग गांव में रहने बाले एक 5 वर्षीय बच्चे की दीवार गिरने से हुई दुखद मौत। साथ उसका 8 वर्षीय बढ़ा भाई घायल हुआ है। धड़ाम की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान दोनो बच्चों की दादी दीवार के नीचे दोनों पौतो के दबने का इशारा कर मदद के लिए चिल्ला रही थी। इशारे को समझते हुए लोगों ने एक-एक कर कर ईटे हटाना शुरू किया तो 5 वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी थी, जबकि उसका 8 वर्षीय सगे भाई की सांसे चल रही थी। अनन-फनन में 8 वर्षीय घायल को बालक को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बालक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, दोनों की चीतपुकार किसी से देखी नहीं जा रही है