संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर पाकबड़ा में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

 

मुरादाबाद। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की नगर पंचायत पाकबड़ा में भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ,साफ-सफाई से लेकर वैक्सीनेशन तक कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । तो वही मुख्य मार्ग पर सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ जनमानस से अपील की जा रही है कि वह नालियों में गंदगी ना करें कुढ़े को कूड़ेदान में ही डाले । और कोविड नियमों का पालन करें ।
सोमवार को नगर पंचायत पाकबड़ा कार्यालय पर मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि पाकबड़ा में संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर कार्य किया जा रहा है। सुबह को फागिंग मशीन के द्वारा नालियों में एंटी लारवा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है । सड़कों पर सफाई के साथ-साथ पॉलिथीन को लेकर जन जागरूकता सनदेश दिए जा रहे हैं । हमारे संवादाता से बात करते हुए अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि हम पाकबड़ा की आवाम को वर्षा ऋतु के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचाने को लेकर काम कर रहे हैं । जनमानस से अपील भी की जा रही है की सफाई का खास ख्याल रखें, नालियों में गंदगी ना बढ़ाएं, घर-घर कूड़ेदान रखे गए हैं, नगर पंचायत की सफाई अभियान की टीम घर घर कुढ़ा कलेक्ट करने जा रही है । कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले । ताकि स्वच्छता अभियान को बल मिल सके