मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया फॉरेंसिक विज्ञान के छात्रों से संवाद

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के छात्रों से संवाद किया। जिसमें सीएम योगी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा् लगा कि आप सबने प्रदेश के पहले फॉरेंसिक विज्ञान संस्थाजन में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने का निर्णय लिया है। यह एक नया क्षेत्र है लेकिन इसमें भविष्यच है। इस दृष्टिप से इसमें असीम सम्भाावनाएं दिखा दे रही हैं। उन सम्भायवनाओं को ही राज्यर सरकार ने एक नई उड़ान देने के लिए इस संस्थाैन के गठन का निर्णय लिया। इसका पहला सत्र प्रारम्भर हो रहा है। इंस्टी च्यूखट के शिलान्यािस की औपचारिकताएं 2021 में पूरी हो चुकी हैं। समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान के घोसी उपचुनाव में नामांकन के मौके पर बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के कई दिग्गीज पहुंचे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यबक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टीन सीएम ब्रजेश पाठक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्य क्ष ओमप्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह इस मौके पर पहुंचे हैं। इस मौके पर एक जनसभा भी हुई जिसमें नेताओं ने लोगों से दारा सिंह चौहान को जिताने की अपील की।