प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं रुकी तो शिवसेना करेगी कमिश्नर कार्यालय पर भूख हड़ताल
मुरादाबाद। जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पब्लिक स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिलाधिकारी महोदय को 21 अप्रैल को दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए आज 4 मई को डीआईओएस ने सभी स्कूल संचालकों की मीटिंग बुलाई।
मीटिंग में डीआईओएस की अनुपस्थिति में एडीआईओएस ने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से पाठयक्रम व ड्रेस प्रतिवर्ष न बदलने, पाठयक्रम व ड्रेस एक ही दुकान से खरीदने की बाध्यता समाप्त करने, फैन, कूलर, एसी, बिल्डिंग आदि के नाम पर अवैध वसूली रोकने,पार्किंग स्कूल के अंदर करने आदि-आदि की सख्त हिदायत दी।
मीटिंग मैं जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में पब्लिक स्कूलों की मनमानी नहीं रुकी व अभिभावकों का शोषण बंद नहीं हुआ तो शिव सैनिक कमिश्नर कार्यालय पर भूंख हड़ताल पर बैठेंगे। मीटिंग में वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, वरिष्ठ जिला महासचिव रामचंद्र मेहरा व अन्य शिव सैनिक भी मौजूद रहेझ।