Wednesday, September 17, 2025
दिल्लीदेशराजनीति

राहुल गांधी ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर कहा-नेहरू की जी पहचान उनके कर्म, नाम नहीं

राहुल गांधी ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि नेहरू की जी पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (17 अगस्त) को उन्होंने कहा कि नेहरू की जी पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं. राहुल गांधी का बयान उनके लद्दाख के दौरे पर रवाना होने से पहले आया है.

 

स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर नई दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) कर दिया गया था. इस बारे में 15 जून 2023 को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया था, जिसे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर औपचारिक रूप दिया गया.