परंपरागत तरीके से मनाया भाई दूज पर्व
मुरादाबाद। क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। भाई दूज पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु और खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी उपहार देकर बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उनके सुखी रहने की कामना की।
तहसील क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। सुबह से ही बहनें उठ कर घरबार का काम निपटाने के बाद तैयार होकर अपने अपने भाइयों के घरों पर पहुंची और भाइयों का तिलक कर उन्हें गोला तथा मिठाई देखकर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को नकद धनराशि तथा कपड़े आदि उपहार में दिए और बहनों के स्वस्थ रहने की कामना की। भाई दूज के पावन पर्व पर आज गोलों तथा मिठाइयों की दुकानों पर काफी भीड़भाड़ रही और बहनों ने खूब मिठाई खरीदी। गोला तथा मिष्ठान बेचने वाले दुकानदारों की तो चांदी ही कट गई। इसके साथ ही बसों में काफी भीड़ भाड़ आज रही और कांठ नगर में वाहनों के आवागमन से अनेक बार जाम की स्थिति बन गई।