कर्मचारियों की मांगों को लेकर की गई चर्चा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी ने की और संचालन सूर्यांश खन्ना द्वारा किया गया ।
बैठक में कहा गया की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने कर्मचारियों की मांगों को लेकर अवगत कराया गया है, प्रशासन की तरफ से सकारात्मक चर्चा की गई है, जल्दी हमारे सभी कर्मचारियों की समस्याओं पर गौर करते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान किया जाएगा । सिटी चैनल से बात करते हुए संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी द्वारा बताया गया मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर जल्द ही हमारी मांगों पर सुनवाई जागी है सकारात्मक जवाब मिल रहा है इसीलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं सब कुछ ठीक होने जा रहा है, सभी की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा ।