नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने चलाया जनजागरूकता अभियान
मुरादाबाद। कोरोनावायरस की तीसरी लहर ना आए इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद के कांठ रोड पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने राहगीरों को सोशल डिस्टेंस पर एवं सैनिटाइजर पर जागरूक किया,
नेहरू युवा केंद्र से जुड़े वॉलिंटियर्स द्वारा जनमानस को संदेश दिया गया कि सभी लोग कोरोनावायरस के प्रति सचेत रहें, समय से वेक्सिनेशन कराएं, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, चेहरे पर मास्क लगाएं ,और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें । मंगलवार को कांठ रोड पर जन जागरूकता अभियान चला रहे नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा बताया गया की दूसरी लहर गुजर जाने के बाद लोगों में लापरवाही देखी जा रही है । जबकि लापरवाही नहीं होनी चाहिए । हम लोग रोड पर घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । और समझा रहे हैं कि सचेत रहें समय से वेक्सिनेशन कराएं, अगर सही से हमने कोविड नियमो का पालन नहीं किया तो आने वाला दोर बहुत भयानक होगा, इसलिए जरूरी है कोविड नियमों का पालन करें । और वेक्सिनेशन जरूर कराएं ।