भारतीय विद्यापीठ में कंस्लटिंग लेक्चरर ने लेडी डॉक्टर के बेडरूम से बाथरूम तक लगाए खुफिया कैमरे।

महाराष्ट्र। पुणे में भारतीय विद्यापीठ अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर पुणे के कात्रत इलाके में अस्पताल परिसर में ही अलॉट किए गए घर में रहती है।भारतीय विद्यापीठ में कंसल्टिंग लेक्चच के तौर पर काम करने बाले डॉ सुजीत ने लेडी डॉक्टर के घर 6 जुलाई को डॉ सुजीत ने लेडी डॉक्टर के घर घुस डुप्लीकेट चाबी की मदद से ताला खोलकर एंट्री की और बेडरूम से बाथरूम तक कैमरे लगा दिए। इसके बाद जब महिला डॉक्टर काम से घर लौटी तो घर की लाइट न जलने पर उसने electrician को बुलाया तो पता चला कि उसके घर में Hidden camera लगें हैं जिसकी उसे भनक तक नहीं थी। इसके बाद महिला ने भारतीय विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस के छान-बीन करने पर मालूम पड़ा कि इसके पीछे डॉ सुजीत का हाथ है इसी दौरान डॉ सुजीत को थानें बुलाकर पुछताज करी तो पहले उसने इंकार कर दिया फिर पुलिस ने जब उसे सबूत दिखाए तो  उसने अपना जुर्म कबूल करलिया। इस मामले की जांच कर रही इंस्पेक्टर संगिता यादव ने बताया कि आई.पी.सी की धारा 443 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है।