लेखपालों के साथ उपजिलाधिकारी सदर ने ली बैठक
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तहसील स्तर पर जनता को पहुंचाने के लिए तहसील सदर की टीम को उप जिलाधिकारी सदर द्वारा निर्देशित किया गया है । शनिवार को तहसील सदर के सभागार में उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील स्तरीय सभी कानूनो लेखपालों एवं अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी गयी कि तहसील सदर में आने वाले प्रत्येक फरियादी को सुना जाए । उसकी समस्या का समाधान किया जाए, और मौके पर पहुंचकर फरियादी को अवगत भी कराया जाए, कि उसकी समस्या का समाधान कर दिया गया है । उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि शासन की प्राथमिकताओं पर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है । आज उनके द्वारा एक बैठक ली गई है, और सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को बता दिया गया है कि मौके पर जाकर जनता की समस्या को सुने, और उसका मौके पर ही निस्तारण करने का काम करें । सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं में किसान समृद्धि योजना, जमीनों से संबंधित वाद विवाद, जमीनों के पट्टे ,घरौनी योजना के लाभ से लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है । इस दौरान हल्का लेखपालों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए ।