Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरदुर्घटनादेशराजनीति

बस नमाज प्रकरण में बर्खास्त कंडक्टर मोहित यादव ने की आत्महत्या

 

बरेली के बस नमाज प्रकरण में बर्खास्त किए गए रोडवेज के संविदा परिचालक मोहित यादव ने आत्महत्या कर ली है। इससे संविदा कर्मचारियों में रोष है।

 

मोहित यादव मैनपुरी के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक मोहित ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। सोमवार को इसकी जानकारी मिलते ही बरेली डिपो के संविदा कर्मचारियों में रोष फैल गया है। घटना तीन जून की है।

 

बरेली डिपो की जनरथ बस यूपी 32 एनएन 0330 रात 7:30 बजे सवारियां लेकर सेटेलाइट बस स्टैंड से कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। बस पर नियमित चालक केपी सिंह और संविदा परिचालक मोहित यादव तैनात थे। बरेली से निकलने के बाद चालक-परिचालक ने रामपुर से पहले रास्ते में बस को रोक दिया था।

 

यात्रियों ने इसका कारण पूछा तो पता लगा कि बस में सवार दो मुस्लिम यात्री बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया था। सतेंद्र नाम के यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। ट्विटर के जरिये परिवहन निगम के एमडी से शिकायत की गई थी।

 

आरएम दीपक चौधरी के निर्देश पर बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बस चालक केपी सिंह को निलंबित करने के साथ ही परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी थी। बताया जाता है कि संविदा समाप्त होने के बाद मोहित यादव तनाव में थे। सोमवार को उन्होंने अपनी जान दे दी!