कोरोना महामारी: मुरादाबाद में BJP MLA गाँव-गाँव पहुंचा रहे दवा और जरूरत का सामान
मुरादाबाद: कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है, जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएँ भी जवाब दे चुकीं हैं। वहीँ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस महामारी में लोग घरों में बंद हैं खासकर जनप्रतिनधियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो कांठ से भाजपा विधायक राजेश कुमार चुन्नू अपने क्षेत्र बिना डर के लोगों को दवा और जरूरत का सामान बांट रहे हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा के सभी गाँवों में लोगों से अपनी समस्या बताने की अपील की है, साथ ही अपने क्षेत्र के डॉक्टरों से भी इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं।
खुद बांट रहे दवाई
गुरूवार को विधयाक राजेश कुमार चुन्नू मनोहरपुर गाँव में दवा बांटते कैमरे में कैद हो गए। उन्होंने बताया कि कांठ तहसील स्थित अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए बीस लाख रुपए दिए हैं और आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए स्थानीय अधिकारियों से कहा है। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों लोगों को दवा किट बांटी जा चुकी है और ये काम लगातार जारी है। साथ ही ग्रामीणों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उनके साथ उनके पुत्र विक्रांत सिंह भी लगातार ग्रामीणों को दवा और जरूरत का सामन वितरित कर रहे हैं।