Friday, January 17, 2025
Otherदेशमहाराष्ट्र

जेल के कैदियों को अब मिल सकेगा होटल जैसा लजीज व्यंजन

 महाराष्ट्र। जेल के अतिरिक्त महासंचालक सुनील रामानंद ने पत्रकारों को बताया कि आने बाले समय में मुंबई का आर्थर रोड जेल बहुमंजिला होने का प्रस्ताव है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यभर के जेलों में कैदि शिकायत करते हैं। कि उन्हें अज्छा भोजन नसीब नहीं होता, इसको ध्यान में रखते हुए राज्यभर की जेलों में कैदियों के स्वास्थ के साथ उनहें अच्छा भोजन मिल सकेगा। रेस्टोरेंट जैसे लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चिकन और एनर्जी बार तक की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कैदी खाने को लेकर शिकायत नहीं कर सकेंगे। सुनील रामानंद ने बताया कि मुंबाई में बहुमंजिला कारागृह बनने का प्रस्ताव है। चेंबूर में महिला और बाल कल्याण विभाग द्वारा जमीन देने की तैयारी है।