Monday, December 2, 2024
Otherउत्तर प्रदेशदुर्घटना

रोडवेज बस से टक्कर लगने पर बाइक सवार की हुई मौत

मुरादाबाद। मुगलपुरा थानाक्षेत्र के गुड़िया मोहल्ले का रहने बाला निवासी 35 वर्षिय नारायण जिसकी मंझोला के चौहानों वाली मिलक में मछली की दुकान है।सोमवार रात अपनी दुकान बंद कर अपने साथी अमित के साथ घर जा रहा था। तभी लाकड़ी फाजलपुर मिनी बाईपास पर रोडवेज बस से टक्कर लगने पर उसकी मौके पर ही दुखद मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वही बस चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे के बाद मौजूदा लोगों ने हादसे की सूचना दी पुलिस दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉ ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिक्षक अनिल यादव ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद body परिजनों को दे दि गई और बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।