Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेशधार्मिकयुवा-प्रतिभा मंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के बीच मनाया रक्षाबंधन

 

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी स्कूल के बच्चों ने राखी बांधी. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाने छोटे बच्चों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर आए थे और उन्होंने पीएम की कलाई पर राखी बांधी.

 

इस मौके पर पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से बात की और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश नजर आए. वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री से मिलकर खुश थे.

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित है. यह हमारी संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है. उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में स्नेह और सद्भाव की भावनाओं को मजबूत करे. बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ बांधने की प्रथा यूं ही सदैव बनी रहे.