हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज के बाद यूपी के वकीलों में आक्रोश

यूपी के हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा किया गए लाठी चार्ज के बाद वकीलों में आक्रोश।घटना के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील कल न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

 

इलाहाबाद के अलावा लखनऊ बेंच के वकील भी हड़ताल पर रहेंगे,

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन ने वर्चुअल मीटिंग में लिया फैसला,

 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लाठी चार्ज की निंदा की है,

 

यूपी सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है,

 

एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है,

 

हाईकोर्ट के साथ ही कई जिलों के वकील भी कल कामकाज नहीं करेंगे,

 

हाईकोर्ट के वकील इस घटना के विरोध में प्रदर्शन भी करेंगे,

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने न्यायिक कार्य से विरत रहने के बारे में दी जानकारी,

 

बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भी घटना की निंदा करते हुए यूपी बार काउंसिल से भी उचित फैसला लेने की अपील की है,

 

यूपी बार काउंसिल ने भी प्रेस नोट जारी कर घटना की निंदा की है,

 

बार काउंसिल ने हापुड़ के एसपी समेत घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है,

 

बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ और वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने की भी मांग की है।