बिजली कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को देना होगा आधार कार्ड
प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग ने सभी प्रकार के नए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने के नियमों में बदलाव किया है।
आपको बता दें कि अब नया बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को आधार कार्ड पर पंजीकृत नंबर के आधार पर ही मिलेगा। इससे बिजली विभाग और उपभोक्ता के बीच ऑनलाइन संपर्क बना रहेगा। अब तक उपभोक्ता दूसरे के नंबर पर भी ओटीपी लेकर आवेदन कराते रहे हैं। इससे विभाग और उपभोक्ता दोनों को ही परेशानी हो रही थी। बिजली विभाग में घरेलू, नलकूप, वाणिज्यिक और औद्योगिक के अलावा अन्य श्रेणियों के कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन किए जाते हैं।
इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड ने झटपट कनेक्शन और अन्य योजना के तहत पोर्टल पर आनलाइन . कनेक्शन के लिए आवेदन की व्यवस्था बना रखी है। केंद्र व अन्य माध्यमों से कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन करते समय उपभोक्ता आधार कार्ड पर पंजीकृत नंबर के स्थान पर फार्म भरने वाले वाले या किसी दूसरे का नंबर फीड करा देते हैं।
इसी नंबर पर कनेक्शन के आवेदन के समय वन टाइमपासवर्ड (ओटीपी) आता है। उसी ओटीपी पर नए कनेक्शन के लिए आवेदन पंजीकृत हो जाता है। विभाग के रिकार्ड में उपभोक्ता का यही नंबर दर्ज हो जाता है। अब ऐसा नहीं होगा।