Friday, July 11, 2025
कला एवं साहित्यदेशबिहार

खुशखबरी:ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में पहुंची बिहार की बेटी फलक खान

 

 

ऑस्कर अवॉर्ड्स की गिनती दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में होती है। हाल ही में आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

अब खबर है कि बिहार के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म चम्पारण मटन ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड्स के सेमीफाइनल में नॉमिनेट हुई है। इस फिल्म को नेरेटिव केटेगरी में शामिल किया गया है। फिल्म में एक्ट्रेस फलक खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। बिहार की बेटी फलक खान अपनी शॉर्ट फिल्म चम्पारण मटन को लेकर चर्चा में हैं।

इन्होंने एमआईटी मुजफ्फरपुर से इंजीनियरिंग की और फिर मुंबई से एमबीए की पढ़ाई की। मुंबई में रहते हुए इन्होंने डायरेक्शन और एडिटिंग की भी सीख ली,और छोटी-मोटी फिल्मों में काम करना शुरू किया। हाल ही में इनकी फिल्म चम्पारण मटन ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड्स के सेमीफाइनल तक पहुंच गई है। अब इस फिल्म का मुकाबला सेमाइफाइनल की दौड़ में चुनी गईं 16 फिल्मों से होगा।