Wednesday, September 17, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंजॉब-करियरराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 111 महीनों में नहीं लिया एक भी अवकाश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में जब से देश की कमान अपने हाथ में ली है, तब से उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली है। पिछले नौ वर्ष से सत्तासीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दफ्तर का कामकाज निपटाना और किसी न किसी बैठक समारोह में हिस्सा लेना नियमित दिनचर्या बन चुका है। विभिन्न देशों की यात्रा भी उनके व्यस्त जीवन का हिस्सा है। लेकिन इस सबके बीच पिछले 111 महीनों में उन्होंने एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है। प्रधानमंत्री के कोई अवकाश न लेने की जानकारी एक आरटीआई के जवाब से सामने आई है।

 

आरटीआई आवेदक का पहला सवाल था। कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी कितने दिन ऑफिस आए। इसके जवाब में पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री हर वक्त ऑन ड्यूटी रहते हैं। ऑफिस संभालने के बाद से उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। दूसरे प्रश्न में पूछा गया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक नरेंद्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों में कितने दिन उपस्थित रहे। इसके जवाब में पीएमओ की वेबसाइट का एक लिंक दिया गया था। इसमें दी गई जानकारी बताती है कि नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से 3000 से अधिक कार्यक्रमों या समारोहों में हिस्सा लिया है।