Monday, December 2, 2024
जॉब-करियर

अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Cochin Shipyard Apprentice Recruitment 2020: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 358 रिक्तियां जारी की गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है. जारी पदों पर अलग-अलग ट्रेड में रिक्तियां निर्धारित हैं. इच्छुक उम्मीवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दिए गए ट्रेडों में आवेदन कर सकते हैं. आवदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. उम्मीदवार कोचीन शिपयार्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें.

वेबसाइट: cochinshipyard.com

I. पद का नाम: ट्रेड अप्रेंटिस

पदों की संख्या: 350

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में आईटीआई

आयु सीमा: अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार

वेतनमान: 8000 रुपये/माह

II. पद का नाम: टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस

पदों की संख्या: 08

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन पास

आयु सीमा: अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार

वेतनमान: 9000 रुपये/माह

I. ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेडों के अनुसार रिक्तियां-

1. इलेक्ट्रीशियन- 47

2. फिटर- 36

3. वेल्डर- 47

4. मशीनिस्ट- 10

5. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 15

6. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 14

7. ड्रॉट्समैन (मैकेनिक)- 06

8. ड्रॉट्समैन (सिविल)- 04

9. पेंटर (जेनरल)- 10

10. मैकेनिक मोटर व्हीकल- 10

11. शीट मेटल वर्कर- 47

12. शिपराइट वूड (कारपेंटर)- 20

13. मैकेनिक डीजल- 37

14. फिटर पाइप (प्लंबर)- 37

15. रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक- 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *