फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हो गए हैं. वो लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर या तो फैन्स के बीच कोई जरूरी सूचना पहुंचा रहे हैं या फिर कोई संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 10वीं के बच्चों को भी मोटिवेट करने का काम किया था जब उनके सीबीएसई के रिजल्ट आए थे.
फैन का सवाल-माधवन आप इतने गोरे कैसे?
अब आर माधवन का बच्चों को मोटिवेट करने वाला पोस्ट खूब वायरल रहा था. एक तरफ फैन्स को एक्टर की बात तो पसंद आई ही थी, उसके अलावा उन्होंने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, वो देख सभी हंसने को मजबूर हो गए थे. अब उसी फोटो को देख एक फैन ने माधवन से फनी सवाल पूछा है. सवाल है- मैं आप से पूछना चाहता हूं कि आप गोरे रहने के लिए कौन सी क्रीम या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. मैं ये सीक्रेट जानना चाहता हूं.