चाहे कोई कुछ भी कहे 2024 में आएंगे मोदी ही: साध्वी प्राची
थाना सासनी गेट क्षेत्र के लोधी बिहार में शिव गोरख मंदिर पर बाबा योगेशनाथ महंत की शोकसभा श्रद्धांजलि देने पहुंची फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग पहले तो भारतीय जनता पार्टी की मलाई चाटते हैं, फिर इनको भाजपा बुरी लगती है यह बिन पेंदी के लोटे हैं इनका कोई वजूद नहीं है, यह हिंदू धर्म के गद्दार हैं इनको गद्दार, हिंदू धर्म के नमक हराम घोषित कर देना चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग चाटते हैं बीजेपी की मलाई
कहा कि कोई कुछ भी कहे वैसे शोक सभा में आई हूं फिर भी मैं बताती हूं चाहे स्वामी प्रसाद मौर्य कहे चाहे राजभर कोई भी कहे, एक स्टाइलिंन बकवास कर रहा है बैठकर, हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है, चाहे कोई कुछ भी कहे 2024 में आएंगे मोदी ही।