उपज ने पत्रकारों के हितार्थ मांगो का ज्ञापन सौंपा

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट, उपज, मुरादाबाद ने आज जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन प्रेषित किया। उपज जिला महामंत्री कुमार देव ने बाताया की उक्त ज्ञापन द्वारा पत्रकारों के हितार्थ कुछ मांग की गई हैं, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाया जाए तथा शासन स्तर से 5000 रुपए युवा पत्रकारों को मानदेय के रूप में एवं वरिष्ठ पत्रकारों को 10000 रुपए पेंशन दी जाए। पत्रकारों के प्रतिनिधि के रूप में सदस्य मनोनीत किए जाएं तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीजीआई या राम मनोहर लोहिया जैसे चिकित्सा संस्थान में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। स्थानीय स्तर पर आवागमन हेतु निशुल्क बस एवं स्वास्थ्य सेवा भी आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत सुविधा मिले। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री कुमार देव, संगठन सचिव ओपी रोड़ा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, मीडिया सचिव अभिषेक भारद्वाज शामिल रहे।

ज्ञापन पर प्रांतीय सचिव/मंडलीय संयोजक नरेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव वीरभान सिंह, तहसील महामंत्री ठाकुरद्वारा विमल कुमार विश्नोई के साथ मनीष शर्मा, तहसील अध्यक्ष ठाकुरद्वारा दिपेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आफताब हाशमी आदि के हस्ताक्षर थे।