रहस्यमयी बुखार ने पश्चिमी यूपी में ली 68 की जान
आगरा। यूपी के आगरा जिला समेत आस-पास के कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का कहर व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह में होने वाली मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज और एटा जिले में पिछले कुछ दिनों में लगभग एक सप्ताह के अंदर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की जान जा चुकी है। आगरा जिले में ही पिछले दिनों दो बच्चों की मौत रहस्यमयी बुखार से हो गई। इनमें से एक फतेहपुर सीकरी और एक आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला बच्चा शामिल है।